बेखौफ होकर निकृष्ट दर्जे का चरस दाम बढ़ाकर बेच रहे है,
क्राईम ऑपरेशन न्युज – 24 दिसंबर 24
क्राईम प्रतिनिधि,
नागपुर पोलीस आयुक्त डॉ रविन्द्र कुमार सिंघल ने मादक पदार्थ के विक्रेता पर नकेल कसने के बाद कही अवैध कारोबार बंद किए गए, कल कुछ शौकिन व्यक्तियो में चर्चा हो रही थी कि कही धंधों पर गांजा नहीं होने से इसके शौकिन दर दर भटक रहे है, वही एक शौकिन व्यक्ति ने बताया कि चरस मिल रहा है, लेकिन चार हजार रुपए तोला, जिनकी ऐपत होती हैं वह चरस खरीदकर पी रहा हैं,
आज भी शहर मे चरस कि बिक्री शुरू है, फर्क इतना ही है कि चरस की बिक्री जान पहचान के व्यक्तियों को ही की जा रही हैं,
पिछले कुछ दिनों से शहर मे मादक पदार्थ गांजा की बिक्री बंद है, दरअसल विक्रेताओं के पास मादक पदार्थ गांजा का अभाव है, नागपुर सहित गोंदिया में भी मादक पदार्थ का अभाव दिखाई दे रहा है, इसलिए मादक पदार्थ गांजा के शौकिन भी चार हजार रुपए तोला चरस खरीदकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं, चरस की खरीदी करने के लिए, विक्रेता का ही कोई जान पहचान वाले को देखना होगा, तब कहीं आपको चरस मिल पाएगा,
जान पहचान के व्यक्ति ने विक्रेता को फोन कर बताया कि, भाई चरस होना था, विक्रेता कुछ पल के लिए अचंभित हो जाता है, फिर उसको अपनी पहचान बताना पड़ता है, वह बताने के बाद, विक्रेता कहता है कि चरस महंगा है, कितना होना था ऐसा विक्रेता कहता है, एक तोला उसपर खरीदार कहता है एक तोला , उसपर विक्रेता कहता है चार हजार लगेंगे, खरीदार कहता है ठीक है भाई( अददा) ही दे दो, उसके दो हजार रूपए लगेंगे, ठीक है, विक्रेता कहता है कि मै खुद एक घंटे बाद फोन करता हूं। फिर एक घंटे बाद खरीदार को फोन आता है विक्रेता का, और विक्रेता उसको ठहराए हुए जगह पर बुलाकर उसको चरस का पैकेट देकर उससे पैसे लेकर चला जाता हैं।
इस प्रकार चरस विक्रेता और उसके शौकीनों में इस तरह डील होती हैं, पुलिस और पत्रकारों से बचने के लिए चरस विक्रेता मोबाइल फोन का उपयोग कर अपना गोरखधंधा बेखौफ होकर चला रहे हैं।
शहर मे चरस पीनेवाले शौकीनों की कमी नहीं, 18 सौ रुपए तोला से खरीद रहे हैं, और आज 4 हजार रूपए तोले से खरीदकर पी रहे है,
शहर को पता है कि इस जगह पर चरस की बिक्री हो रही है, फिर इसकी जानकारी स्थानिक पुलिस थाने लकड़गंज और क्राईम यूनिट को अब तक क्यूं नहीं मिल पाई, कही चरस विक्रेता ने इन्हें मैनेज तो नहीं किया, ऐसे अनेक सवाल खड़े हो रहे है,
इसकी जानकारी क्राईम ऑपरेशन न्युज के प्रतिनिधि द्वारा पोलीस आयुक्त सहित वरिष्ठ पोलीस अधिकारी को फोटो सहित दी, और उनसे इसपर प्रतिक्रिया भी पूछी गई, लेकिन उन्होने इसपर कोई प्रतिक्रिया नही दी,