ड्रग्स और मादक पदार्थों के विक्रेताओ पर पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं, सूत्र
क्राईम ऑपरेशन न्युज – 30 नवम्बर 24
क्राईम प्रतिनिधि,
एमआईडीसी, हिंगना, कोतवाली, सीताबर्डी, यशोधरानगर, पांचपावली, वाठोडा, नंदनवन, आदि पुलिस थाने में बिक्री हो रही है,
नागपुर पोलीस आयुक्त डॉ रविन्द्र कुमार सिंघल ने आदर्श आचार संहिता लागु होने के समय सैकड़ो अवैध धंधे पर कारवाई कर,60% प्रतिशत मादक पदार्थ गांजा और चरस की बिक्री पर अकुंश लगाने में सफलता हासिल हुई थी, लेकिन उसके बाद फिर से ड्रग्स और मादक पदार्थों की बिक्री अधिक बढ़ गई है।
लेकिन इन पुलिस थाने से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं, सीताबर्डी पुलिस थाने के क्षेत्र मे ही पांच लोगों द्वारा मीठानिम दरगाह के सामने की झोपडपट्टी से इसकी बिक्री हो रही है, यहां गांजे कि बिक्री के साथ एमडी की बिक्री भी महिला द्वारा की जा रही है, सूत्रों ने बताया कि गांजा बेचनेवालों में, बंडू यादव, गब्बर, एजाज,अब्दुल, भुरी, और बुड्ढी इनके नामो का सबसे अधिक समावेश है। पोलीस आयुक्त डॉ रविन्द्र कुमार सिंघल इन्हें हिवाड़ी अधिवेशन शुरू होने के पहले इन अनधिकृत झोपड़पट्टी से अवैध धंधे को बंद करने का दावा कर सकते है, कि हर साल की तरह एक ओर अधिवेशन चलेंगा और दूसरी तरफ मादक पदार्थ की बिक्री, पिछली बार इन मादक पदार्थ विक्रेता ने अनाज गोदाम का उपयोग गांजा बेचने के लिए किया गया था, इसकी जानकारी क्राईम ऑपरेशन न्युज के प्रतिनिधि ने पूर्व पोलीस आयुक्त अमितेश कुमार को दी थी, जिसके बाद इन झोपड़पट्टी के विक्रेताओं पर कारवाई की गई थी, लेकिन इस साल इन अवैध धंधे के संज्ञान वर्तमान पोलीस आयुक्त डॉ रविन्द्र कुमार सिंघल लेंगे,
कोतवाली पुलिस थाने में भी दो जगहों से इसकी बिक्री हो रही है, पहले यह दोनो धंधे पर चरस की बिक्री होती थी, लेकिन पिछले दो सालों से चरस विक्रेता भी गांजे कि बिक्री कर रहे हैं, कोतवाली पुलिस थाने में चांदबानो यह नाम गांजा बिक्री में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, लेकिन चरस की बिक्री होती थी तब अनीस यह नाम सबसे अधिक महसूर था, लेकिन दो साल से गांजे कि बिक्री धुआधार तरीके से हो रही है,
गांजा खरीदने के लिए चांदबानो के यहां ग्राहको की भीड़ नजर आ रही थी, साथ ही गांजा तस्कर डम भी दिखाई दिया, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चांदबानो के यहां गांजे कि बड़ी खेप पहुंचाने का काम डम करता है, चांदबानो के धंधे पर डम का दिखना इसका मतलब बड़े पैमाने पर गांजे कि खेप आने के संकेत देता है,
इसके जानकारी क्राईम ऑपरेशन न्युज के प्रतिनिधि ने पोलीस आयुक्त डॉ रविन्द्र कुमार सिंघल को दी, और उनसे इसपर प्रतिक्रिया भी मांगी गई, लेकिन उन्होने इसपर कोई प्रतिक्रिया नही दी, लेकिन पोलीस आयुक्त द्वारा कारवाई की जा रही है, इसीलिए कल रात को चांदबानो नामक महिला ने गांजे कि बिक्री कूछ देर के लिए बन्द कर दिए थें, लेकिन गांजा की खरीदी करने आनेवाले ग्राहकों में कोई कमी नहीं आई है,
गांजा खरीदने आए ग्राहकों को चांदबानो कल सुबह दस बजे आना तब गांजा मिलेंगा या फिर दोपहर को 2 से 3 बजे तक आने का इशारा दिया जा रहा था, लेकिन मादक पदार्थ की बिक्री करने से चांदबानो और उसका लड़का बाज़ नहीं आ रहे हैं, चांदबानो के यहां प्रति दिन दस किलो के क़रीब गांजे कि बिक्री हो रही है, फिर भी कोतवाली पुलिस थाने और क्राईम यूनिट इन अवैध धंधे को मूकबधिर होकर तमाशा देख रहे हैं लेकिन पोलीस आयुक्त डॉ रविन्द्र कुमार सिंघल और गुन्हेशाखा विभाग के पोलीस उपायुक्त राहुल मांकनिकर ही कारवाई करते नजर आ रहे है लेकिन स्थानिक पुलिस थाने और क्राइम यूनिट कारवाई के नाम से पल्ला झाड़ते दिख रहे है।
एमआईडीसी पुलिस थाने की हद्दी मे भी खदान से लगकर गांजे कि बिक्री युवा लडके कर रहे हैं, इसकी जानकारी सूत्रों ने क्राईम ऑपरेशन न्युज के प्रतिनिधि को दी, प्रतिनिधि द्वारा राजीव नगर, ईसासनी रोड जीरो डिग्री बीयर बार के सामने हिन्दू घाट से लगकर खदान से इसकी बिक्री कर रहे हैं, प्रतिनिधि ने एक लडके को भेजकर 220 रूपये का पैकेट खरीदा , इसकी शाहनीशा करने के बाद ही प्रतिनिधि ने एमआईडीसी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नही दी, इसीलिए यह जानकारी जोन 1 के पोलिस उपायुक्त और पोलीस आयुक्त को भेजी गई, लेकिन उन्होने भी इसपर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझा, और नाही कोई प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।
यशोधरानगर, पांचपावली, वाठोडा, नंदनवन, पुलीस थाने के क्षेत्र मे भी इसकी बिक्री बेबाक बिक्री हो रही हैं, लेकिन पुलीस थाने इन अवैद्य धंधे पर कारवाई करते हुए नहीं दिखाई दे रहे है, इसीलिए धंधा करनेवाले अपराधियो का मनोबल अधिक बढ़ गया है,