वाडी में अवैध धंधों का बोलबाला पुलिस की नाक के नीचे सक्रिय तडीपार बदमाश, नागरिकों में दहशत…!
क्राईम ऑपरेशन न्यूज) – 7 नंम्बर 25
क्राइम प्रतिनिधि,
नगरपरिषद चुनाव के पहले बदमाशो पर सिकंजा नही कसा तो बिघड सकता शहर का माहोल!
नागपुर-वाडी पुलिस थाने के अंतर्गत अवैध धंधों पर पुलिस भले ही नकेल कसने का दावा कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे उलट नज़र आ रही है। इलाके में खुलेआम अवैध शराब, सट्टा पट्टी, MD, गांजा,जुआ, और लॉटरी जैसे धंधे धड़ल्ले से चल रहे हैं। खास बात यह है कि इन अवैध धंधों में वही तडीपार बदमाश शामिल हैं, जिन्हें वाडी से बाहर किया गया था।वाडी नगर परिषद का चुनाव है ऐसे में इन अपराधीक लोगो पर सिकंजा नही कसा तो बडा गैगवार होने कि संभावना जताई जा रही है.
सूत्रों के जानकारी अनुसार हर रविवार को एम आई डीसी चौक स्थित एक होटल के पीछे खाली जंगल में जुए का अड्डा जमकर चलता है, जबकि कंट्रोल वाडी क्षेत्र में अवैध दारू का व्यापार जोरों पर है। आम नागरिकों का कहना है कि पुलिस की “मेहरबानी” के कारण इन बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

आंबेडकर नगर में बढ़ा अपराध, नागरिकों में भय का माहौल.
कंट्रोल वाडी के आंबेडकर नगर परिसर में पिछले सप्ताह को तड़के रात करीब 3 बजे तीन आरोपियों ने दहशत फैलाते हुए स्थानीय टेलर व्यवसायी नरेंद्र हरीचंद नंदेश्वर पर हमला कर दिया था। आरोपियों ने मोटरसाइकिल और घर के सामान को नुकसान पहुंचाया था, जिससे क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों में प्रीतम उर्फ शिंगरू शर्मा, को पुलीस ने गुरुवार को ताबे में लिया.
प्रदीप तसरे और गजानन उर्फ गज्या अभी भी फरार है.इन बदमाशों ने पहले गालीगलौज की और रोकने पर पीड़ित पर हमला किया। उन्होंने मोहल्ले की एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया और आसपास रखे सामान की तोड़फोड़ की।
पीड़ित की शिकायत पर वाडी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 351(2), 115(2), 324(4) तथा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, घटना के सप्ताह बीत जाने के बावजूद आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।क्यों कि पुलीस हीं उनको गिरफ्तार नही कर रही है.

नागरिकों का रोष, पुलिस पर गंभीर सवाल.
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र में और गंभीर विवाद खड़े हो सकते हैं। नागरिकों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी है, क्योंकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।सूत्र ने बताया कि इन बदमाशो के साथ पुलीस कि मिलिभगत होने से पुलीस गिरफ्तार नही कर रही है.अब इस पर सीपी, डीसीपी,को हीं कदम उठना पडेगा. क्यों कि आगे नगर परिषद के चुनाव है ऐसे में शहर का माहोल बिघडने के आसार है.
–वाडी में आज भी यह लोग है अवैध धंदो में सक्रिय!
वाडी के त्रस्त नागरिको के जानकारी के अनुसार शराब, MD गांजा शराब,सट्टा पट्टी का अवैध कारोभार जोरशोर पर शुरु है.यह जानकारी वाडी पुलीस को है. कही बार कारवाही भी कि गई. लेकिन धंदे वाले लोग पुलीस के हाथ गरम करने से पुलीस कारवाई में नरमाई बरता ते है.
सूत्र के अनुसार इस धंदे में करीब 10 लोगो कि सक्रिय गेंग है.इनके मास्टर प्रदीप तसरे व बबलू वानखडे बताया गया है.सीपी, डीसीपी साहब अब वाडी के नागरिकोके सुरक्षा कि जिम्मेदारी कौन लेंगा यह सवाल नागरिको ने किया. अब देखना यह है कि सीपी कब एक्शन मोड पर आते व कारवाई करते.
