शहर में बढ़ी क्राइम ब्रांच की ताकत, अब छह यूनिट करेंगी निगरानी और कार्रवाई!
क्राइम ऑपरेशन – 23 नवम्बर 2025
क्राइम प्रतिनिधि
नागपुर—शहर में तेजी से फैलते अपराधों और बढ़ती आबादी के बीच अब पुलिस व्यवस्था और ज्यादा मजबूत होने जा रही है। शहर पुलिस आयुक्तालय ने क्राइम ब्रांच की एक और नई यूनिट स्थापित कर दी है। इसके साथ नागपुर में अब कुल 6 पुलिस परिमंडल और 6 क्राइम ब्रांच यूनिट सक्रिय रहेंगे।
क्यों बढ़ाई गई यूनिट?
नागपुर का दायरा बढ़ने के साथ-साथ पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियां भी बढ़ रही थीं। खासकर अवैध शराब, ड्रग्स, ऑनलाइन फ्रॉड और संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक अतिरिक्त यूनिट की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी को देखते हुए क्राइम ब्रांच की छठी यूनिट को मंजूरी दे दी गई है।
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, नए बने छठवें पुलिस परिमंडल की जिम्मेदारी पुलिस उपायुक्त संदीप पखाले को सौंपी गई है।
वहीं क्राइम ब्रांच की छठी यूनिट का नेतृत्व अनुभवी पुलिस निरीक्षक भरत कर्हाडे करेंगे।
पहले जहां क्राइम ब्रांच की 5 यूनिट ही काम कर रही थीं, वहीं अब नई यूनिट के जुड़ने से पुलिस की पकड़ और भी मजबूत होगी।
क्यों जरूरी थी नई यूनिट?
हाल ही में हुडकेश्वर के फार्महाउस में अवैध शराब कारखाने का भंडाफोड़ पुलिस की बढ़ती चुनौतियों का संकेत था। ऐसे मामलों पर त्वरित और व्यापक कार्रवाई के लिए अतिरिक्त टीम की जरूरत महसूस की गई। नई यूनिट से पुलिस की:
•सक्रियता बढ़ेगी
•अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी
•बढ़ते क्षेत्रों में निगरानी मजबूत होगी
•अवैध धंधों पर तेजी से कार्रवाई हो सकेगी
धरपकड़ और मजबूत होगी: क्राइम ब्रांच के उपायुक्त माकणीकर ने बताया कि नई यूनिट के जुड़ने से अपराधियों की धरपकड़ तेज होगी और गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण और भी प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा।
शहरवासियों के लिए यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
