नागपुर मंडल में रेल सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जनप्रतिनिधियों को किया गया संबोधित
क्राइम ऑपरेशन-2 जनवरी 26
क्राइम प्रतिनिधि,
नागपुर। दिनांक 02 जनवरी 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में रेल सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री दीपक कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में तथा श्री दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) के नेतृत्व में नागपुर मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत रेल लाइन के किनारे बसे बस्तियों, कस्बों एवं गांवों के पार्षद, ग्राम सरपंच, सभापति एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया गया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मवेशी कुचले गए, आदमी कुचला गया तथा यात्री ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकथाम एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देना था। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल की सभी पोस्ट एवं चौकियों के प्रभारी अधिकारी शामिल हुए।
नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं
बैठक की शुरुआत में मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही वर्ष 2025 के दौरान मवेशी कुचले गए, आदमी कुचला गया एवं पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकथाम में दिए गए सहयोग के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई गई।
रेल ट्रैक पर अनाधिकृत प्रवेश न करने की अपील
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता ने बैठक में विस्तार से बताया कि रेल ट्रैक पर अनाधिकृत प्रवेश, मवेशियों का रेल परिसर में आना तथा पत्थरबाजी जैसी घटनाएं मानव जीवन, पशुधन और रेल परिचालन—तीनों के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें और स्वयं तथा अपने पशुओं को रेल ट्रैक पर प्रवेश न करने दें।
जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा अपनी-अपनी रेल संबंधी समस्याएं भी सामने रखीं, जिन पर समाधान का भरोसा दिलाया गया।
आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले
रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 में नागपुर मंडल में:
• मवेशी कुचले गए, कुल 486 मामले
• आदमी कुचला गया कुल 294 मामले सामने आए,
जिसमें मानव जीवन के साथ-साथ पशुधन की भी हानि हुई, जो अत्यंत गंभीर चिंता का विषय है।
रोकथाम के लिए ठोस कदम
कैटल एवं मैन रन ओवर की घटनाओं की रोकथाम हेतु अतिप्रभावित स्थानों एवं सेक्शनों में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा प्रवेश निषेध बोर्ड एवं बैनर लगाए गए हैं।
मीडिया से सहयोग की अपील

मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दीप चंद्र आर्य ने रेल लाइन के किनारे स्थित गौशालाओं, तबेलों के संचालकों, ग्रामीणों एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे अनाधिकृत रूप से रेल क्षेत्र में प्रवेश न करें और पशुओं को रेल लाइन के पास चराने न लाएं।
साथ ही प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों से भी इस जनजागरूकता मुहिम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रेल दुर्घटनाओं, मानव जीवन एवं पशुधन की हानि को रोकने में सहयोग करने की अपील की गई।

DRM— नागपुर मंडल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
